छात्रसंघ चुनाव न कराने पर भड़के छात्र संगठनों ने अल्मोड़ा परिसर कराया बंद

अल्मोड़ा। छात्रसंघ चुनाव की और कुलपति के इस्तीफे की मांग को लेकर तमाम छात्र संगठन एकजुट हो गये है। बुधवार को नाराज छात्र नेताओं ने एसएसजे परिसर बंद करा दिया। इसके बाद अधिष्ठाता प्रशासन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की, जल्द छात्रसंघ चुनाव की स्थिति साफ करने की मांग उठाई। मांग पूरी नहीं होने पर परिसर अनिश्चितकालीन बंद करने की चेतावनी दी। इस मौके पर छात्रनेताओं ने कहा कि अब तक छात्रसंघ चुनाव पर कोई फैसला नहीं होने से छात्रों में भारी रोष व्याप्त है, जबकि विवि प्रशासन को कई बार ज्ञापन भेजें गये हैं। लेकिन छात्रों की मांगों पर अब तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई। प्रदर्शन के दौरान विवि के प्रशासनिक भवन और परिसर के सभी कार्यालयों में तालाबंदी की। छात्र नेताओं का आरोप है कि परिसर प्रशासन मामला सरकार स्तर का होने का हवाला देकर छात्रों को बरगलाने का काम कर रहा है। कहा कि मामले में कार्रवाई नहीं होने तक अनिश्चकालीन तालाबंदी रहेगी। वहीं, स्नातक प्रथम सेमेस्टर के बीएससी, बीकॉम, बीएफए और बीसीए में सीटें बढ़ाने, सेल्फ फाइनेंस की सीटों को समाप्त कर उन्हें सामान्य सीटों में समायोजित करने समेत कुलपति के इस्तीफे की मांग की। कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद भी कुलपति कुर्सी में आसन है, नैतिकता के आधार पर कुलपति को स्वयं ही अपनी कुर्सी छोड़ देनी चाहिए।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version