छात्रों ने आजादी के अमृत महोत्सव पर किया वृक्षारोपण

आरएनएस शिमला। जवाहरलाल नेहरू राजकीय ललित कला महाविद्यालय और राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर आज वृक्षारोपण किया। इस गतिविधि में एनसीसी, एनएसएस एवं इको क्लब के विद्यार्थियों ने बड़ी गर्मजोशी के साथ हिस्सा लिया। वृक्षारोपण महाविद्यालय के साथ लगते गलेन नेचर पार्क में किया गया, जिसमें देवदार के पौधे रोपे गए। वृक्षारोपण में जवाहरलाल नेहरू राजकीय ललित कला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मीना शर्मा, राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान की प्राचार्य डॉ अनुपमा गर्ग, एनसीसी व एनएसएस के संयोजक एवं सदस्य, इको क्लब के संयोजक  पवन कुमार व सदस्य डॉ आशा शर्मा ने तमाम छात्र समुदाय के साथ योगदान दिया। वृक्षारोपण के पश्चात विद्यार्थियों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई।


Exit mobile version