गिरीपार क्षेत्र के नौहराधार के  लाना-चेता गांव में बारिश से गुमन खडड में आया मलबा

आरएनएस

राजगढ़:  गिरीपार क्षेत्र की नौहराधार तहसील के  अंतर्गत आने वाले गांव लाना-चेता में बारिश से यहा गुमन खडड में भारी मात्रा में पानी व मलबा आने से यहां खडड के आसपास बने घरो व पशु शालाओ मे मलब घुस गया है।  इसके साथ-साथ किसानो के खेतो में भी मलबा घुस जाने के कारण किसानो की अदरक ,टमाटर व मक्की की सफलो को भी नुकसान पंहुचा है।
गांव के लोग अपने स्तर पर पानी के बहाव को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। ग्रामीण राजस्व अधिकारी नीरज के अनुसार यहा मौके पर जाकर नुकसान की रिपोर्ट तैयार करके उच्च अधिकारियों को भेज जा रही है।  यहा पहले में इस तरह मलबा आया था और यहा खडड के दोनो और पक्की दीवार लगाने को प्राकंलन तैयार करके उच्च अधिकारियों को भेज रखा है, ताकि इस समस्या का स्थाई समाधान हो सके।

 


Exit mobile version