अर्की उपचुनाव: कुकर बांटने के आरोप वाली पोस्ट पर आयोग, साइबर क्राइम सेल में शिकायत
शिमला। फेसबुक पर कुकर बांटने के आरोप वाली पोस्ट और इसमें कमल का फूल उल्टा करके दर्शाने के एक मामले की भाजपा के चुनाव प्रकोष्ठ ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत की है। भाजपा ने साइबर क्राइम सेल में भी इस संबंध में एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया है। भाजपा ने इसे विरोधियों की बेहूदा हरकत करार दिया है और इसे चुनावी लाभ लेने के प्रयास में एक साजिश करार दिया है।
यह शिकायत भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक सुरेंद्र गंगोत्रा ने की है। शिकायत के अनुसार इस पोस्ट को अर्की बचाओ मंच नाम के एक फेसबुक पेज पर डाला गया है। इसे एक अधिवक्ता की ओर से शेयर किया दर्शाया गया है। इसमें लिखा है कि अर्की की जनता जानती है कि वोट किसे डालना है।
इसमें कमल के फूल को उल्टा दर्शाकर कुकर बांटने का आधारहीन आरोप है। सुरेंद्र गंगोत्रा ने इस आरोप को बेहूदा, बेबुनियाद करार देते हुए भारतीय निर्वाचन आयोग से इस फेसबुक पेज और संबंधित व्यक्ति के फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक करवाने और दुष्प्रचार पर साइबर अपराध कानून के तहत एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।