28/05/2024
चारधाम यात्रियों के साथ फर्जीवाड़े में एक युवक गिरफ्तार

रुड़की(आरएनएस)। चारधाम यात्रियों के साथ पंजीकरण के नाम पर धोखाधड़ी कर अवैध वसूली के आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। 25 मई को महाराष्ट्र निवासी 20 यात्रियों का ग्रुप चारधाम यात्रा पर निकला था। नारसन बॉर्डर पर जब उनकी जांच पड़ताल हुई तो पंजीकरण फर्जी पाया गया। इस संबंध में गोपाल उरवा ठाकरे निवासी थाना सीरपुर महाराष्ट्र की ने पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की दी थी। नारसन चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर मामले की जांच कर रहे थे।