चारधाम पर लगी रोक हटाये जाने वाले फैसले पर तीर्थ पुरोहितों ने जताई खुशी

नई टिहरी। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के चारधाम पर लगी रोक हटाये जाने वाले फैसले पर तीर्थपुरोहितों ने हर्ष जताया है। तीर्थ पुरोहितों के मुताबिक चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटने से पुरोहितों को राहत मिलेगी। साथ ही चारधाम यात्रा से आजीविका चलाने वाले लोगों को भी इसका फायदा होगा।
उच्च न्यायालय के फैसले को देर ही लेकिन सही बताते तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि चारधाम यात्रा पर थोपे गये नियमों से उत्तराखण्ड की छवि पूरे देश में धूमिल हो रही थी। तीर्थ यात्रियों का भगवान के दर्शन के बिना लौटना काफी हैरान करने वाला रहा है। ई पास की अनिवार्यता खत्म होने से चारयात्रा के शेष रहे करीब 45 दिनों में चार धामों में यात्रियों की खासी भीड़ उमड़ने की सम्भावना है। तीर्थ पुरोहितों ने यात्रा को लेकर एक जुटता से किये गए संघर्ष की जीत बताया है। श्री बदरीशपंडा पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भगवती प्रसाद ध्यानी, तीर्थपुरोहित मेघराज कोटियाल, हरीश तिवारी, शशिकांत ध्यानी, अजय तिवारी, शिवा पंच पुरी, चन्द्रभूषण कोटियाल, गेंदा लाल भट्ट, विधार्थी पालीवाल, उत्तम भट्ट,विनोद टोडरिया, सनत अलखनिया आदि ने फैसले पर खुशी जताई है।


Exit mobile version