चारधाम यात्रा में ऑनलाइन पंजीकरण की बाध्यता का विरोध

श्रीनगर गढ़वाल। होटल एसोसिएशन श्रीकोट एवं श्रीनगर ने आगामी चारधाम यात्रा को लेकर ऑनलाइन पंजीकरण की बाध्यता का विरोध किया है। कहा सरकार के इस फैसले से व्यापारियों को भारी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस फैसले को तत्काल वापस नहीं लेगी तो आंदोलन किया जाएगा। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अपल रतूड़ी, महासचिव डा. विनित चंद्र पोस्ती, कोषाध्यक्ष विक्रम पंवार ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चार धाम यात्रा 2023 का आगाज अप्रैल माह से होने जा रहा है। कहा कि चारधाम यात्रा पर सभी लोगों की आजीविका जुड़ी हुई है। लेकिन सरकार ने विगत दिनों चारधाम यात्रा में यात्रियों की ऑनलाइन पंजीकरण शुरू करने के साथ ही धामों के दर्शनार्थियों की संख्या निर्धारित कर दी है। इससे होटल कारोबारियों और अन्य व्यापारियों को खासा नुकसान होगा। कहा कि चारधाम यात्रा में पर्यटन विभाग की खामियां और अव्यवस्थाएं रहती हैं। यह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जस की तस हैं। पर्यटन विभाग इसको सुधारने की जगह इस वर्ष ऑनलाइन पंजीकरण एवं सीमित संख्या में यात्रियों के पहुंचने की बात कह रहा है। जिसका होटल एसोसिएशन पुरजोर विरोध करता है। कहा कि यदि जल्द से सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लेती है तो होटल एसोसिएशन श्रीकोट, श्रीनगर आंदोलन के लिए बाध्य होगी।


Exit mobile version