प्रत्याशी घोषित करने में यूकेडी व आम आदमी पार्टी आगे

पौड़ी। विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जिले में प्रत्याशी घोषित करने के मामले में क्षेत्रीय दल यूकेडी के साथ ही आम आदमी पार्टी ने बाजी मारी है। जिले की छह विधानसभा सीटों में से यूकेडी व आप ने 4-4 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। आप के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने भाजपा व कांग्रेस पर उत्तराखंड में लूट-खसोट करने का आरोप लगाया। वहीं प्रदेश में आप की जीत का दावा भी किया।
विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने जोर आजमाइस शुरू कर दी है। आम आदमी पार्टी ने जिले की छह सीटों में से चार सीटों में प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। आप के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित रावत ने बताया कि जिले में विधानसभा चौबट्टाखाल से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा दिगमोहन नेगी, जिलाध्यक्ष पौड़ी गजेंद्र चौहान को श्रीनगर से प्रत्याशी घोषित किया गया है। कोटद्वार में अरविंद वर्मा व आर‌क्षित सीट पौड़ी में मनोहर लाल पहाड़ी को प्रत्याशी बनाया गया है। कहा कि आप युवाओं को रोजगार की गारंटी, 300 यूनिट निशुल्क बिजली, महिलाओं को 1 हजार मासिक भत्ते की गारंटी दे रही है। लेकिन भाजपा-कांग्रेस ने उत्तराखंड की सत्ता में रहते हुए इसे लूट-खसोट का अड्डा बनाने का काम किया। यूकेडी ने हमेशा जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ ही किया है। बताया कि विधानसभा सीट लैंसडाउन व यमकेश्वर में भी जल्द ही पार्टी प्रत्याशी घोषित करेगी। कहा कि आप जिले की सभी छह विधान सभाओं में भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी। वहीं उत्तराखंड क्रांति दल ने भी जिले चार विधान सभा सीटों में प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। यूकेडी ने श्रीनगर से मोहन काला, चौबट्टाखाल से वीरेंद्र रावत, लैंसडाउन से एपी जुयाल व यमकेश्वर से शांति प्रसाद भट्ट को टिकट दिया है। जबकि भाजपा-कांग्रेस में प्रत्याशी चयन को लेकर अभी मंथन ही चल रहा है।


Exit mobile version