चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं से रुबरु हुआ दल



ऋषिकेश। नेशनल डिफेंस कॉलेज दिल्ली के एनडीसी 63 कोर्स के तहत 17 सदस्यीय दल उत्तराखंड में चारधाम यात्रा और पर्यटन की संभावनाओं के अध्ययन को तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचा। सोमवार को दल में शामिल सशस्त्र बलों के ब्रिगेडियर, सिविल सेवा के संयुक्त सचिव, भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और मित्र देशों के अधिकारियों ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। नगर निगम ऋषिकेश के स्वर्णजयंती सभागार में आयोजित बैठक में जल संस्थान, यूपीसीएल, जल निगम, परिवहन विभाग, नगर निगम, लोनिवि, पुलिस समेत होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से दिल्ली से अध्ययन के लिए पहुंचे दल के सदस्यों ने आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की। विभागीय अधिकारियों ने क्रमवार बाहरी प्रांतों से आने वाले तीर्थयात्रियों को मुहैया कराए जाने वाली बुनियादी सुविधाएं चिकित्सा, पानी, बिजली, शौचालय, परिवहन आदि की जानकारी दी। विभागीय अधिकारियों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रजेंटेशन भी दिया। इस दौरान दल के सदस्यों ने विभागीय कार्यप्रणाली की जानकारी भी ली। करीब दो घंटे चली बैठक में उत्तराखंड में पर्यटन की संभावनाओं का फीडबैक भी लिया। एसडीएम एसएस असवाल ने बताया कि दल में शामिल लोग उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में 13 से 17 मार्च तक चारधाम यात्रा और पर्यटन की संभावनाओं पर अध्ययन करेंगे। मौके पर नगर आयुक्त राहुल गोयल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, तहसीलदार डा. अमृता शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल शक्ति प्रसाद, जलकल अभियंता अनिल नेगी, एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी, यात्रा प्रशासन संगठन सचिव एके श्रीवास्तव, चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश पांडेय, एसडीओ अरविंद नेगी, जेई पिंकी चंद आदि मौजूद रहे।