एआरटीओ प्रशासन पर जबरन दबाव बनाने का लगाया आरोप

[smartslider3 slider='2']

ऋषिकेश। देवभूमि ऋषिकेश ऑटो रिक्शा एसोसिएशन ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने एआरटीओ प्रशासन पर एसोसिएशन के स्टैंड पर जेएसए वाहनों को जगह देने का दबाव बनाने का आरोप लगाया। सोमवार को देवभूमि ऋषिकेश ऑटो रिक्शा एसोसिएशन के सदस्यों ने तहसील में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन सदस्यों ने कहा कि एआरटीओ ऋषिकेश द्वारा जेएसए वाहनों को एसोसिएशन के स्टैंड पर जगह देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जबकि जेएसए वाहन संचालकों द्वारा पहले से ही हरिद्वार मार्ग स्थित 72 सीढ़ी पर स्टैंड बनाया हुआ है। कहा कि जेएसए यूनियन वाले एआरटीओ प्रशासन को अपने प्रभाव में लेकर एसोसिएशन के स्टैंड पर कब्जा करना चाहते हैं। एआरटीओ प्रशासन ने एक सप्ताह के भीतर जेएसए वाहनों को स्टैंड में जगह न देने पर चालान की कार्यवाही की चेतावनी भी दी है। कहा कि एआरटीओ प्रशासन को निर्देश दिए जाए कि अनावश्यक रूप से एसोसिएशन पर दबाव न बनाया जाए। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष बेचन गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज जाटव, महासचिव ऋषि यादव, सहसचिव मुकेश, कोषाध्यक्ष नवीन अग्रवाल, संजीव सिंह, सुरेंद्र गोस्वामी, धर्मदेव, जगमोहन, बाबू राम, आशुतोष शर्मा, सुनील, सतीश आदि रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is