चारधाम में सीमित संख्या में दर्शन करने की बाध्यता खत्म
देहरादून। चार धाम यात्रा को लेकर सरकार ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया। चारों धामों में प्रतिदिन दर्शन करने और पंजीकरण कराने की सीमित संख्या की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है। अब चारों धामों में श्रद्धालुओं के दर्शन करने की कोई सीमित संख्या नहीं है। किसी भी संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री राधा रतूड़ी की ओर से विधिवत आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश में एसीएस ने कहा की धामों में श्रद्धालुओं के सीमित संख्या में दर्शन करने के आदेश को वापस ले लिया गया है। इस आदेश के बाद अब चारों धामों किसी भी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन कर सकेंगे। पंजीकरण को लेकर भी सीमित संख्या की कोई बाध्यता अब नहीं रहेगी।चारों धामों में श्रद्धालुओं के सीमित संख्या में दर्शन और पंजीकरण का तीर्थ पुरोहित, होटल कारोबारी लगातार विरोध कर रहे थे। इसे लेकर सीएम से भी कई बार मुलाकात कर पूर्व में हुए आदेश को संशोधित करने की मांग की जा रही थी।