
देहरादून। सहारनपुर से दून में चरस की सप्लाई लेकर पहुंचे तस्कर को धारा चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पुलिस ने दो किलो चरस बरामद की। उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। धारा चौकी इंचार्ज आशीष रावत ने बताया कि मंगलवार रात फालतू लाइन क्षेत्र में गश्त के दौरान एक संदिग्ध पैदल आता दिखाई दिया। पकड़ने की कोशिश की तो वह वापस मुड़कर भागने लगा। पीछा कर पकड़ लिया गया। इस दौरान कमर पर टांगे बैग की तलाशी लेने पर चरस बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी खुद नशे का आदी है और बेरोजगार है। रुपये की जरूरत होने पर वह चरस लेकर दून में बेचने पहुंचा था।





