चरस के साथ एक गिरफ्तार

चमोली। थाना थराली पुलिस ने देहरादून निवासी एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह कार में उक्त चरस को ले जा रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना पुलिस थराली एवं देवाल चौकी के द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान देवाल के पास एक कार की चेकिंग की। इसमें से 459 ग्राम चरस बरामद किया गया। जिसे देहरादून ले जाने जाने का प्रयास किया जा रहा था। थरली थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वाहनों की खान -तलाशी के दौरान कार की तलाशी के दौरान 36 वर्षीय विकास त्यागी निवासी संजय कालोनी पटेलनगर देहरादून से चरस बरामद की। जिस पर वाहन को सीज करने के साथ ही चरस तस्कर विजय त्यागी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। इस टीम में कांस्टेबल अजय मोहन,देशदीपक बाली मौजूद थे। थानाध्यक्ष पंवार ने बताया कि आगे भी इसी तरह से तस्करी को रोकने के लिए सख्त कदम आगे भी उठाएं जाते रहेंगे।


Exit mobile version