चरस और नगदी के साथ व्यक्ति को किया गिरफ्तार

चमोली। चमोली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में चरस और नगदी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने पीपलकोटी रोड नवोदय विद्यालय बैंड पुराने टीन शैड के पास कुंवर सिंह पुत्र गजेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम ल्यारी थैणा पोस्ट उर्गम, तहसील जोशीमठ, जनपद चमोली को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1 किलो 600 ग्राम अवैध चरस और 53 हजार की नगदी बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली चमोली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांव में अलग-अलग जगह से चरस इकट्ठा कर मैन रोड के ढाबों में अपने एजेंट बैठाकर यात्रा मार्ग में चलने वाले ड्राइवरों के माध्यम से आगे बेचते हैं। पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने कहा जिले में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई की जाएगी।