चार लाख से अधिक की चरस के साथ तीन गिरफ्तार

बागेश्वर। नये साल में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसओजी ने चार लाख, 16 हजार रुपये की चरस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद तीनों को अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। पुलिस को नव वर्ष में बड़ी सफलता मिली है। एसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा ने अपने कार्यालय में रविवार को पत्रकार वार्ता में अवैध चरस का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि नशा मुक्त अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। सभी थाना, चौकी को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अंकित कंडारी और शिवराज सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस चेकिंग अभियान पर थी। समण मंदिर बिलौना के पास राकेश पुत्र आजाद के कब्जे से 0.580 किलोग्राम और जगवीर पुत्र रणवीर से 1.432 किलो अवैध चरस बरामद की गई। आरोपी हरियाणा, रोहतक जिले के गांधरा निवासी हैं। चरस की कीमत 2,12000 रुपये आंकी गई है। जबकि एक अन्य मामले में मंडलसेरा बायपास से मोबिन पुत्र जरीफ अहमद निवासी केलाखेड़ा, यूएस नगर से 2.04 किलो चरस बरामद की गई है। इस चरस की कीमत दो लाख, चार हजार रुपये है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया है। टीम में एसओजी प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला, एचसी राजभानु बिष्ट, कांस्टेबल रमेश सिंह, संतोष सिंह, राजेश भट्ट, राजेंद्र प्रसाद शामिल थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version