चार हत्याओं के मामले में फरार आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार
रुड़की। लक्सर में डेढ़ साल पहले हुई एक ही पक्ष के चार लोगों की हत्या मामले के एक आरोपी को देहरादून एसटीएफ ने गिरफ्तार करने के बाद लक्सर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। आरोपी पर रुपये का इनाम भी था। इसमें नौ लोग पहले से जेल में हैं। पिछले साल 6 मई को लक्सर के खेड़ी खुर्द गांव में दो लोगों के बीच मारपीट हुई थी। दोनो ने पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने उन्हें मेडिकल के लिए भेज दिया था। मेडिकल कराने के पहले एक पक्ष के करीब 40-50 लोग परिवार की बुजुर्ग महिला के शव को कब्रिस्तान में दफनाकर लौट रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाकर खड़े दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। फायरिंग में पहले पक्ष के हुसैन (45), जहीर (65), कैफ (18) और शहजान उर्फ कालू (45) की मौत हो गई थी। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने इस मामले में कुल नौ लोगों को जेल भेजा था। ये सभी लोग अभी तक जेल में हैं। जबकि, एक आरोपी तालिब उर्फ तारीफ पुत्र इंसार निवासी खेड़ी खुर्द तभी से फरार था। उस पर 10000 का इनाम भी घोषित था।