चपरासी की नौकरी दिलाने के नाम पर 1.50 लाख की ठगी

हरिद्वार(आरएनएस)। एक युवक से सरकारी स्कूल में चपरासी की नौकरी लगाने के नाम पर डेढ़ लाख की रकम हड़प ली। कोर्ट के आदेश पर सिडकुल पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में रावली महदूद के संत कृपाल नगर निवासी कुलदीप शर्मा ने बताया कि सहारनपुर के गंगोह निवासी उसके रिश्तेदार संजय शर्मा ने उसकी मुलाकात रुड़की के हालूमाजरा निवासी सचिन कुमार उर्फ नवीन कुमार सैनी से कराई थी। दावा किया था कि सचिन देहरादून में विकास भवन में कार्यरत है।

error: Share this page as it is...!!!!