सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत
रूड़की। सडक़ दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। दिल्ली से बाइक पर सवार होकर हरिद्वार आ रहे एक युवक की बाइक नारसन क्षेत्र में हाईवे पर अनियंत्रित हो गई। जिसके चलते वह काफी दूर तक सडक़ पर घसीटता चला गया। घायल को रूड़की चिकित्सालय भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सोमवार की तेज शाम दिल्ली से बाइक पर सवार होकर एक युवक हरिद्वार के लिए निकला था। जैसे ही वह नारसन क्षेत्र में पहुंचा तभी उसकी बाइक हाईवे पर अनियंत्रित हो गई तथा वह काफी दूर बाइक के साथ ही घसीटता हुआ चला गया। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बाइक को सडक़ किनारे किया तथा उसे उठाने का प्रयास किया। लेकिन वह गंभीर घायल था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा साथ में 108 एंबुलेंस सेवा भी मौके पर पहुंच गई जिसके द्वारा घायल को रुडक़ी के राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की शिनाख्त सुमित राय पुत्र मनोज कुमार निवासी अर्जनगढ़ नई दिल्ली के रूप में हुई है। कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक विजय प्रकाश ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही युवक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है।