चंद्रबदनी महाविद्यालय श्रीदेव सुमन विवि का तीसरा परिसर

देहरादून। राज्य सरकार ने चंद्रबदनी राजकीय महाविद्यालय को श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय का परिसर घोषित कर दिया है। अब उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक के बजाय श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति के अधीन यह महाविद्यालय हो गया है। उच्च शिक्षा विभाग के सचिव शैलेश बगोली ने यह आदेश किए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने चंद्रबदनी नैखरी राजकीय महाविद्यालय को श्रीदेव सुमन विवि का परिसर बनाने का चार पहले ऐलान किया था। यह इस विवि का तीसरा कैंपस होगा। इससे पहले सरकार ऋषिकेश और गोपेश्वर महाविद्यालय को इसका कैंपस बना चुकी है।
बुधवार को रेसकोर्स स्थित विधायक हास्टल में पत्रकारों से बातचीत में क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने मुख्यमंत्री धामी और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का आभार जताया। उन्होंने बताया कि काफी समय से लोग नैखरी महाविद्यालय को भी कैंपस बनाने की मांग कर रहे थे। इस महाविद्यालय के 12 से 15 किमी के दायरे में 16 इंटर मीडिएट कालेज हैं।
कंडारी ने बताया कि वर्ष 2001 में यह महाविद्यालय खुला था, लेकिन विज्ञान संकाय नहीं खुल पाया था। वर्ष 2017-18 में उनके प्रयास से सरकार ने विज्ञान संकाय खोलने की मंजूरी दी। अब पीजी स्तर पर हिन्दी, भूगोल और राजनीतिक शास्त्र बिषय भी शुरू हो गए हैं। वे पीजी स्तर में भी विज्ञान बिषय के साथ ही स्नातक में कामर्स खोलने के लिए मुख्यमंत्री धामी से आग्रह किया है।
विधायक ने बताया कि विज्ञान संकाय के भवन के लिए 3.87 करोड़ रुपये भी मंजूर हो चुके हैं। अभी भवन निर्माण का काम चल रहा है। विश्व विद्यालय का परिसर बनने से महाविद्यालय में व्यावसायिक कोर्स खुलेंगे वहीं हल्द्वानी निदेशालय के बजाय अब विश्व विद्यालय के आदेश से महाविद्यालय संचालित होगा।