चंड़ीगढ़ और हरियाणा ब्रांड की 30 पेटी शराब के साथ कार सवार गिरफ्तार, वाहन सीज

विकासनगर। कोतवाली विकासनगर पुलिस ने शनिवार को हिमाचल की सीमा पर लगे कुल्हाल सीमा पर वाहन चेकिंग के दौरान तीस पेटी शराब के साथ कार चालक प्रवेश त्यागी पुत्र प्रवीण त्यागी निवासी ग्राम रोजा यकुबपुरा थाना विसरक तहसील दादरी जिला गौतमबुद्धनगर यूपी को गिरफ्तार कर लिया। कार से बरामद शराब चंड़ीगढ़ और हरियाणा ब्रांड की पाई गई है। पुलिस ने कार और शराब को जब्त कर लिया है। आरोपी चालक के खिलाफ आबकारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार को सीज कर दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कुल्हाल पुलिस को मुखबिर ने चंडीगढ़ और हरियाणा से तस्करी की शराब लाए जाने की सूचना दी। जिस पर कुल्हाल पुलिस हिमाचल सीमा पर लगे बैरियर पर सतर्क होकर तलाशी अभियान शुरू किया। कुछ ही देर में हिमाचल की ओर से एक कार सीधे राज्य की सीमा में प्रवेश करने लगी। तभी पुलिस ने कार को रोकने का इशारा किया, लेकिन कार चालक सीधे सीमा में प्रवेशकर देहरादून की ओर भागने लगा। जिस पर पुलिस ने पीछा कर कुछ ही दूरी पर मटक माजरी तिराहे पर कार को पकड़कर उसकी तलाशी ली। जिसमें पंद्रह पेटी चंडीगढ़ ब्रांड की अंग्रेजी और 15 पेटी हरियाणा ब्रांड की देसी शराब बरामद हुई। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ आबकारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसे कोर्ट में पेश किया जायेगा। कार को सीज कर दिया है। पुलिस की टीम में एसएसआई भुवन चन्द पुजारी, चौकी प्रभारी कुल्हाल प्रवीण कुमार सैनी, कांस्टेबल कुलदीप, अमित, रईश, नरेश, विकास व प्रवीण शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version