चम्पावत में रक्तदाताओं को सम्मानित किया

चम्पावत(आरएनएस)।   रेडक्रास समिति ने 95 रक्तदाताओं को सम्मानित किया। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए। इस दौरान लोगों से रक्तदान करने की भी अपील की गई।सीएम कैंप कार्यालय में रक्तदाता सम्मानित हुए। नोडल अधिकारी केएस बृजवाल की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में लोगों को रक्तदान के महत्व की जानकारी दी गई। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने रेडक्रास व आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की जानकारी दी। समिति के कोषाध्यक्ष प्रेम बल्लभ भट्ट के संचालन में हुए कार्यक्रम में श्याम नारायण पांडेय, शंकर पांडेय, गौरव पांडेय, मोनिका बोहरा, हरीश भट्ट, दीपक पनेरू, हरीश पांडेय, विजय चौधरी, गणेश महराना, नवल जोशी, मंदीप ढेक, मुकेश कलखुड़िया, उमेश जोशी आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version