
चम्पावत(आरएनएस)। चम्पावत के पशु पालकों को घस्यारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सहकारी समिति जुड़े पशुपालकों ने योजना के तहत भूसा नहीं मिल पा रहा है। मांग और आपूर्ति में अंतर आने से ये नौबत आई है।चम्पावत में लंबे समय से घस्यारी योजना के तहत पशुपालकों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। यहां कई समितियों में बीते दो माह से घस्यारी योजना के तहत किसानों को भूसा नहीं मिल सका है। कोट अमोड़ी के काश्तकार बालकृष्ण भट्ट का कहना है कि बीते तीन साल से योजना का लाभ ले रहे थे। लेकिन अब ये योजना के तहत भूसा मिलना बंद हो गया है। इससे पशुपालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण बद्री दत्त भट्ट, पीतांबर भट्ट, तिलोमनी भट्ट, प्रकाश भट्ट, भुवन भट्ट, बालकृष्ण भट्ट, जगदीश भट्ट का कहना है कि इस संबंध में कई बार सहकारी विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गई। लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। ग्रामीणों ने शीघ्र भूसा उपलब्ध कराने की मांग की है। इधर जिला सहायक निबंधक सुभाष गहतोड़ी का कहना है कि मांग अधिक होने और आपूर्ति कम होने से भूसा वितरण में दिक्कत आ रही है। बताया कि पशुपालकों को शीघ्र भूसा उपलब्ध कराया जाएगा।



