चम्पावत में पुलिस के जवानों ने तिरंगा रैली निकाली

चम्पावत। चम्पावत में पुलिस के जवानों ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान लोगों को तिरंगा के इतिहास की जानकारी दी। लोगों को घर-घर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया। रविवार को एसपी देवेंद्र पींचा के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने तिरंगा रैली निकाली। एसपी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला प्रशासन, पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय, यातायात पुलिस, कोतवाली चम्पावत, एलआईयू, फायर सर्विस व एसडीआरएफ के जवानों ने रैली निकाली। एमईएस कैंप से शुरू होकर रैली मोटर स्टेशन, जीआईसी, छतार, जजी आवास से पुलिस लाइन में समापन किया गया। रैली में एसडीएम अनिल चन्याल, सीओ विपिन पंत, आरआई महेश चंद्रा, एलआईयू निरीक्षक सुंदर सिंह गनघरिया, यातायात निरीक्षक पीतांबर भट्ट, एसएसआई देवनाथ गोस्वामी समेत पुलिस के तमाम जवान शामिल रहे। इधर, लीड बैंक कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में 14 अगस्त को हुए देश के विभाजन के दुष्परिणामों पर चर्चा की गई। बैठक में एलबीओ प्रवीण गब्र्याल, एआर महेंद्र सिंह मर्तोलिया, वित्तीय परामर्श सलाहकार महेंद्र सिंह तड़ागी और भाजपा नेता हरीश पांडे रहे मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version