चम्पावत को मिली लंपी वायरस की 30 हजार वैक्सीन
चम्पावत। चम्पावत जिले को लंपी वायरस की 30 हजार वैक्सीन मिली है। ये जानकारी सीवीओ ने बैठक में दी। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक लंपी वायरस से 27 जानवरों की मौत हुई है। डीएम ने पशुपालन विभाग को दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर मवेशियों का उपचार करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को कलक्ट्रेट में डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने लंपी वायरस की रोकथाम के लिए संबंधित विभागों के साथ विचार विमर्श किया। उन्होंने शत प्रतिशत पशुओं का टीकारण और बीमार पशुओं का उपचार करने के निर्देश दिए। डीएम ने सीवीओ, पशु चिकित्सकों, पशुधन प्रसार अधिकारियों को दूरस्थ क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए सूचना उपलब्ध कराने को कहा। डीएम ने कहा कि इस संबंध में वह हर दिन अभियान की समीक्षा करेंगे। सीवीओ ने बताया कि लंबी बीमारी पर लगाम लगाने के लिए कई टीम बनाई हैं। ये टीम गांव-गांव जाकर पशुओं का उपचार कर रही हैं। बैठ में सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत, पशु चिकित्सा अधिकारी डीके चंद, डॉ.जावेद खान, दुग्ध संघ प्रबंधक पुष्कर सिंह नगरकोटी, वायफ के जिला समन्वयक प्रताप सिंह रावत आदि मौजूद रहे।