अधिकारियों को हाई अलर्ट में रहने के निर्देश
चम्पावत। मौसम विभाग ने आगामी 29 जून को जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी को देखते हुए डीएम नरेंद्र सिंह अधिकारी ने आईआरएस प्रणाली में नामित अधिकारियों को हाई अलर्ट में रहने के निर्देश दिए हैं। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड मौसम विभाग ने 28 जून को जिले में कहीं-कहीं हल्की और मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। इसके अलावा 29 जून को जिले में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसी को देखते हुए डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने आईआरएस प्रणामी में नामित अधिकारियों को हाई अलर्ट में रहने को कहा है। ये अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे। डीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को सड़क बंद होने पर तत्काल खोलने को कहा है। मैदानी क्षेत्र में जल भराव से निपटने के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से आपदा की सूचना जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 05965-230819, 230703 (1077), 9917384226, 7895318895 व 8126360465 में देने की अपील की है।