डीएम को जल्द सौंपी जाएगी सहकारी बैंक घोटाले की जांच रिपोर्ट

चम्पावत। बनबसा सहकारी बैंक में फर्जीवाड़े के मामले की जांच लगभग पूरी हो चुकी है। एसडीएम तीन चार दिन के भीतर जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपेगे। जिसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बनबसा के जिला सहकारी बैंक से फेडरेशन के नाम पर कुछ लोगों ने समूह की महिलाओं को बगैर विश्वास में लिए लाखों का लोन ले लिया। जिसके बाद पिछले महीने जब लोन की धनराशि समय पर बैंक को वापस नहीं की तो प्रबंधक ने संबंधित लोगों को नोटिस भेजे। ऐसे में ये नोटिस उन समूह की गरीब महिलाओं के घर पहुंच गए जिनका लोन से कोई संबंध ही नहीं था। मामला बढ़ा तो फेडरेशन के जिम्मेदार उन लोगों पर आंच आनी शुरू हो गई जिन्होंने फर्जीवाड़ा करके लोन लिया था। इसके बाद सीएम ने मामले में हस्तक्षेप करके चम्पावत डीएम को जांच के निर्देश दिए हैं। जांच अधिकारी व एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि जांच लगभग पूरी हो गई है। कुछ दिनों में डीएम को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। इधर, जांच के बीच लोहाघाट अटैच की गई प्रबंधक हाईकोई के आदेश के बाद अभी बनबसा शाखा में ही बनी हुई है।