13 दिन से किशोर लापता

almora property
almora property

परिजनों ने लगाई पुलिस से बरामदगी की गुहार

देहरादून। पटेलनगर में एक 14 वर्षीय किशोर वेदांत पिछले 13 दिन से लापता है। संभावित जगहों पर खोजबीन के बाद भी उसका सुराग नहीं मिला है। जिससे परिजनों का रो रोकर बुरा है। वेदांत के पिता नारायण ने पुलिस से उसकी बरामदगी की गुहार लगाई है। उधर पटेलनगर पुलिस का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज कर किशोर की तलाश में टीमें लगी है।
शेयर करें
Please Share this page as it is