देहरादून। पटेलनगर में एक 14 वर्षीय किशोर वेदांत पिछले 13 दिन से लापता है। संभावित जगहों पर खोजबीन के बाद भी उसका सुराग नहीं मिला है। जिससे परिजनों का रो रोकर बुरा है। वेदांत के पिता नारायण ने पुलिस से उसकी बरामदगी की गुहार लगाई है। उधर पटेलनगर पुलिस का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज कर किशोर की तलाश में टीमें लगी है।