राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 8 बच्चों का चयन

चमोली(आरएनएस)।   जीजीआईसी गौचर में जिला समन्वयक गम्भीर सिंह असवाल के नेतृत्व में जनपद चमोली की इन्स्पायर अवार्ड मानक योजना की जिला स्तरीय प्रोजेक्ट व प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद चमोली से 8 बच्चों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली श्री धर्मसिंह रावत, प्राचार्य डायट श्री आकाश सारस्वत, जिला शिक्षा अधिकारी चमोली श्रीकांत पुरोहित, प्रधानाचार्य राबाइंका गौचर डॉ सुमन ध्यानी शर्मा ,लखपत सिंह बर्तवाल द्वारा किया गया। प्राचार्य डायट, मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली ने सभी प्रतिभागियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए बधाई व शुभकामनाए देते हुए कहा कि बच्चों को वैज्ञानिकता के आधार समस्याओं के समाधान के लिए सोच रखनी चाहिए। जिला समन्वयक गम्भीर सिंह असवाल ने बताया कि इन्स्पायर अवार्ड मानक योजना भारत सरकार विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग की महत्वपूर्ण योजना है।
प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में सुनील भास्कर, प्रोजेक्ट एसोसिएट एन एफ इण्डिया, डॉ सुशील चन्द्र सती, सहायक प्रोफेसर महाविद्यालय कर्णप्रयाग, जितेन्द्र सिंह चौहान,सहायक प्रोफेसर महाविद्यालय कर्णप्रयाग शामिल रहे। प्रतियोगिता में सभी विकासखण्ड से 149 छात्र -छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर प्रधानाचार्य डा सुमन ध्यानी शर्मा व पूरा विद्यालय परिवार,लखपत सिंह बर्तवाल, पुष्पा बिष्ट, श्रद्धा रात, आशादीप मैठाणी,वीरेंद्र नेगी, जगदीश कंसवाल, सुरेन्द्र राणा, संदीप नेगी, महेन्द्र शाह आदि उपस्थित थे।


Exit mobile version