रैंस गांव में शराब पर लगाया प्रतिबंध

चमोली। नारायणबगड़ विकासखंड के रैंस गांव में बुधवार को महिला मंगल दल, युवक मंगल दल और प्रबुद्ध जनों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से गांव में बेची जा रही शराब पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया। यह भी निर्णय लिया गया की जो इस नियम का उल्लंघन करेगा उस पर 5000 का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
नारायणबगड़ विकासखंड की रैंस गांव में बुधवार को ग्रामीणों के द्वारा एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में युवक मंगल दल महिला, मंगल दल एवं ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों के द्वारा गांव में बेची जा रही शराब पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जो व्यक्ति गांव में शराब बेचते हुए पकड़ा जाएगा एवं शराब को गांव तक पहुंच आएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!