वोटर कार्डों को आधार कार्ड से लिंक करने को लगेंगे शिविर

चमोली। वोटर नामावली में मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार कार्ड लिंक किए जाने हेतु शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए समस्त डिग्री कालेज, पालिटेक्निक तथा आइटीआई में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की प्रक्रिया को समझाने हेतु शिविर लगाया जा रहे हैं। इस क्रम में 22 अगस्त को महाविद्यालय नन्दानगर तथा महाविद्यालय नारायणबगड़ में, 22 व 23 अगस्त को पीजी कालेज गोपेश्वर, जोशीमठ, पोखरी, कर्णप्रयाग, तलवाड़ी, गैरसैंण तथा पॉलीटेक्निक कुलसारी में, 24 अगस्त को इंजी कालेज कोठियालसैंण, पालिटेक्निक जोशीमठ, महाविद्यालय देवाल व नंदासैण, आईटीआई नंदासैंण, पॉलीटेक्निक गैरसैंण व गौचर में, 26 अगस्त को पॉलिटेक्निक गोपेश्वर तथा पोखरी, आईटीआई तपोवन व कर्णप्रयाग में, 27 अगस्त को आईटीआई गोपेश्वर, पोखरी तथा गैरसैंण में शिविर का आयोाजन किया जाएगा। उन्होंने शिविर में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों अध्यापकों व छात्रों को अपना मतदाता पहचान पत्र व आधार कार्ड साथ लाने के निर्देश दिए हैं।


Exit mobile version