17/02/2022
चमोली में फिर डोली धरती
चमोली: उत्तराखंड के चमोली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गये हैं। दोपहर 2 बजकर 24 मिनट यह झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर गहराई में था और भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई है। हालांकि, अभी तक भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, चमोली में दोपहर 2 बजकर 24 मिनट पर भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई में था। फिलहाल कहीं भी भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। पहाड़ों में भूकंप आना आम बात है।