अंधड़ में काश्तकार के मकान की छत उड़ी

चमोली(आरएनएस)। नारायणबगड़ विकासखंड में बुधवार शाम को आए तेज अंधड़ के कारण मानूर गांव में दलबीर सिंह की छत उड़ गई। जिस कारण काश्तकार को भारी नुकसान हुआ है। वहीं काश्तकार ने शीघ्र मुआवजे की मांग की है। नारायणबगड़ विकासखंड के ग्राम मानूर में बुधवार शाम को आए तेज अंधड़ के कारण काश्तकार दलवीर सिंह पुत्र रंजीत सिंह की छत उड़ गई। जिस कारण काश्तकार को भारी नुकसान हुआ है। तेज हवाएं चलने के कारण इन दिनों नारायणबगड़ क्षेत्र में भारी नुकसान हो रहा है। अंधड़ के कारण कई स्थानों पर पेड़ टूटने एवं कई स्थानों पर लोगों की छत भी उड़ जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version