चमोली जिले की 11 अनारोहित चोटियों का आरोहण कर लौटी निम टीम

उत्तरकाशी(आरएनएस)।  चमोली जिले के माणापास क्षेत्र में 11 अनाम और अनारोहित पर्वत शिखरों के पर्वतारोहण को निकला नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी का अभियान दल मंगलवार को उत्तरकाशी पहुंचा। बीती 25 जुलाई को संपंन हुए इस अभियान दल का फ्लैग-इन अगस्त माह में काबीना मंत्री रेखा आर्य के हाथों किया जायेगा। बतों दें कि नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी की ओर से चमोली जिले में स्थित माणापास क्षेत्र में 11 अनाम और अनारोहित पर्वत शिखरों का पर्वतारोहण अभियान विगत 01 जुलाई को आरम्भ हुआ था। मंगलवार को उत्तरकाशी पहुंचने पर निम के प्रधानाचार्य कर्नल अंशुमान भदौरिया ने बताया कि अभियान में उत्तराखण्ड के माणा क्षेत्र में अवस्थित 11 अनाम व अनारोहित पर्वत शिखरों का आरोहण किया गया। निम के इतिहास में यह पहला अभियान था जिसमें संस्थान द्वारा एक प्रयास में 11 अनाम व अनारोहित चोटियों का सफल आरोहण किया गया। अभियान दल में कर्नल अंशुमान भदौरिया, प्रधानाचार्य, निम, लीडर, कैप्टन जी संथोष कुमार, राकेश राणा, दीप साही, विनोद गुसाईं, सौरभ सिंह, अनुप पंवार, रविंद्र रावत, सुबेदार मेजर हजारी लाल, सुबेदार भूपेंद्र सिंह, सुबेदार बहादुर पाहन, नायब सुबेदार रवींद्र सिंह,हवलदार थजाली पून, नायक मनोज कुमार, अजीत रावत,नवप्रभात, हिमांशु जोशी, पंकज पंवार, मुनेन्द्र राणा,व सूर्य रावत, शामिल थे।


Exit mobile version