चमोली कांग्रेस से 15 नेता बने पीसीसी डेलीगेट

चमोली। कांग्रेस ने चमोली से 15 नेताओं को प्रदेश कार्यकारिणी में पीसीसी डेलीगेट के तौर पर नामित किया गया। कर्णप्रयाग के पूर्व प्रमुख एवं कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सगोई को पीसीसी में पहली बार जगह मिली है। वहीं थराली से पूर्व विधायक डा. जीतराम को भी पीसीसी में शामिल किया गया है। कांग्रेस ने अपने पीसीसी डेलीगेट की घोषणा कर दी है। चमोली के जोशीमठ नगर से नवनीत सती, ब्लाक से हरीश सिंह भंडारी, गोपेश्वर नगर से प्रमोद बिष्ट, दशोली ब्लाक से अरविंद नेगी, पोखरी ब्लाक से रजनी भंडारी, कर्णप्रयाग ब्लाक से राजेंद्र सिंह सगोई, नगर से हरिकृष्ण भट्ट, गैरसैंण ब्लाक से सुरेश कुमार बिष्ट और नगर से सुरेंद्र सिंह बिष्ट, गौचर नगर से मुकेश नेगी, देवाल से हीरा सिंह रूपकुंडी, घाट से दर्शन सिंह रावत, नंदप्रयाग से चंद्रशेखर पल्लव, नारायणबगड़ से लक्ष्मण सिंह रावत को पीसीसी डेलीगेट के रूप में जगह दी गई है। कांग्रेस के निर्वतमान प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट, ईश्वरी मैखुरी, पूर्व कनिष्ठ उपप्रमुख सुभाष रावत, गौतम मिंगवाल सहित कई नेताओं ने सभी चयनित डेलीगेट को बधाई दी है।


Exit mobile version