Chamoli । जिला निर्वाचन अधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

गोपेश्वर, (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने विधानसभा चुनाव के लिए महाविद्यालय गोपेश्वर में बनाए गए मतगणना केंद्र का सोमवार को स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद की तीनों विधानसभा के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया कि पोलिंग पार्टियों का मूवमेंट और कलेक्शन यहीं से होना है।

इसलिए पीजी कालेज परिसर में कार्मिकों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाने और विधानसभा वार जगह का निर्धारण कर उनके बैठने के लिए कुर्सी, मेट और खाने पीने के पुख्ता इंतजाम कर लिया जाय। तथा बारिश को देखते हुए वाटरप्रूफ टैंट लगाएं जाय।

वाहन पार्किंग व्यवस्था, पोलिंग पार्टी के कार्मिकों का आवागमन तथा सुरक्षा के दृष्टिगत प्लान बनाने को कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने कालेज परिसर में पड़े मलबे के ढेर को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। ताकि वहां जगह खुल सकें।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्वेता चैबे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा, नोडल मतगणना हाल व्यवस्था, सहायक निर्वाचन अधिकारी बीएस रावत आदि मौजूद थे।