Chamoli ।। स्वरोजगार बढ़ाने के बारे में दी गयी जानकारी

चमोली। आदिबदरी में ग्रामीण मंत्रालय, भारत सरकार के मार्फत आयोजित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में बाजार एवं उत्पाद के बारे में जानकारी मुहैया करायी गयी।

इस मौके पर महिला समूह के सदस्य एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इसमें स्वरोजगार को बढ़ाने के बारे में टिप्स दिये गये। कार्यशाला में एनआरएलएम के मास्टर ट्रेनर अमित काला ने महिलाओं को उन उत्पादों के बावत जानकारी दी जो सामूहिक तौर पर महिला समूहों को लाभ दे सकें, जिससे वे आत्म निर्भर हो सकें।

एरिया कोर्डिनेटर अनिल रावत ने महिलाओं को उन उत्पादों को तैयार करने को कहा जो हमारी परंपराओं से जुड़े हैं जैसे रेसों या रिगांल से बनी सामग्री, दुग्ध, शहद, सब्जी एवं फल उत्पादन करना आदि।

इस मौके पर बैंक सखी शकुंतला बरमोला ने समूह निर्माण से होने वाले लाभों के बार में महिलाओं को जानकारी दी। कार्यशाला में आदिबदरी प्रधान यशवंत भंडारी, मनोज कुंवर, धर्म सिंह, सरिता कुंवर क्षेपंस नवीन बहुगुणा आदि मौजूद रहे।

RNS/DHNN


Exit mobile version