चंबा में सड़क पक्की करने को लेकर नारेबाजी

नई टिहरी। नगरपालिका चंबा के वार्ड संख्या नौ के लोगों ने सड़क को पक्का और दुरुस्त करने की मांग को लेकर नगर पालिका और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जल्द मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। मंगलवार को चंबा नगर पालिका के वार्ड संख्या नौ में निवासरत लोगों ने बादशाहीथौल में एकत्र होकर नगर पालिका और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। वार्ड के लोगों ने चंबा पालिका के अधिशासी अधिकारी एसएस चौहान एवं राजस्व उपनिरीक्षक केपी भट्ट को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा। नमामि गंगे के जिला संयोजक अक्षत बिजल्वाण ने कहा कि पूर्व में कई बार जिला प्रशासन और पालिका को वार्ड संख्या नौ के अंतर्गत पड़ने वाली सड़क कृष्ण पैलेस से लाडेश्वर आश्रम तथा बादशाहीथौल से ढरसाल गांव तक पक्का करने की मांग की गई, लेकिन प्रशासन और नगर पालिका ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिस कारण लोगों को मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ा। कहा शीघ्र उक्त मांग पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो वार्ड के लोग आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में जयेंद्र रावत, सचिन सजवाण, अजेंद्र भट्ट, अनुराग सकलानी,कुसुम लता,सुषमा भट्ट,विमला देवी, सविता, मंजू देवी आदि शामिल थे।


Exit mobile version