लापरवाही: शटडाउन दूसरी लाइन का, लाइनमैन चढ़ा दिया करंट वाली लाइन में, हुई मौत

देहरादून। ऊर्जा निगम के जेई की लापरवाही के चलते एक लाइनमैन को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। बताया जा रहा है कि जिस लाइन में फाल्ट था, उसकी बजाय जेई ने दूसरी लाइन का शटडाउन ले लिया। बिजली के तारों की खराबी को ठीक करने के लिए जैसे ही लाइनमैन खंभे में चढ़ा तो करंट से झुलस गया। घटना के चौथे दिन लाइनमैन ने दम तोड़ दिया। इस पर मृतक की पत्नी ने ऊर्जा निगम के जेई के खिलाफ तहरीर दी है।
घटना देहरादून में कोतवाली विकासनगर क्षेत्र में कैनाल रोड की है। मामले में पुलिस ने अवर अभियंता के विरुद्ध लापरवाही बरतने का मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार को साथी की मौत के बाद आक्रोशित अन्य लाइनमैन ने अवर अभियंता का विरोध जताया। मृतक लाइनमैन की पत्नी ने पुलिस को तहरीर दी। विद्यापीठ मार्ग स्थित बिजली घर के अवर अभियंता पर आरोप है कि उसने लाइनमैन को गलत पोल पर चढ़ा दिया, जिससे हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
18 जुलाई को कैनाल रोड पर फाल्ट ठीक करने पोल पर चढ़ा लाइनमैन दिनेश निवासी डाक्टरगंज नवाबगढ़ करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया था। लेहमन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया था। घटना के चौथे दिन देहरादून के महंत इंदिरेश अस्पताल में उपचार के दौरान दिनेश की मौत हो गई।
मामले को लेकर अन्य लाइनमैन ने आक्रोश जताते हुए आरोप लगाया कि अवर अभियंता नितिन बड़कोटी ने कटापत्थर फीडर का शटडाउन लेकर लाइनमैन को डाकपत्थर की लाइन ठीक करने के लिए गलत पोल पर चढ़ा दिया। जिस समय हादसा हुआ मौके पर आरोपित ऊर्जा निगम के अवर अभियंता नितिन बड़कोटी भी वहीं मौजूद थे। मृतक की पत्नी सविता ने कोतवाली में अवर अभियंता के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल प्रदीप बिष्ट के अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।