चाकू की नोंक पर युवक को लूटने वाले तीन गिरफ्तार

देहरादून। चाकू की नोंक पर युवक का पर्स लूटने के आरोपी रायपुर थाना पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिए। आरोपी युवकों से लूटा गया पर्स और उसमें रखी नगदी बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपियों में एक पूर्व में चोरी के केस में जेल जा चुका है। सुहैल निवासी आजदनगर कॉलोनी रायपुर बुधवार शाम स्कूटर से घर से निकला। मयूर विहार क्षेत्र में वह स्कूटर रोककर फोन पर बात करने लगा। तभी स्कूटर पर अचानक पीछे से एक युवक आकर बैठा। उसने पीड़ित की पीठ पर चाकू लगाया और जेब में रखे रुपये निकालने को कहा। दो और युवक उसके साथ थे। आरोपियों ने पीड़िता का पर्स लूटा और धक्का देकर गिराकर भाग निकले। पीड़ित ने अपने दोस्त संग पीछा किया। आरोपी वार मेमोरियल हॉस्टल के सामने खाली ग्राउंड की तरफ अपने दुपहिया से भाग निकले। पीछा होते देख दुपहिया भी नदी किनारे छोड़ गए। एसओ रायपुर कुंदन राम के मुताबिक दुपहिया के आधार पर पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपी आशु (21), रोहित (27) और सौरभ (24) तीनों निवासी ऋषिनगर को गिरफ्तार किया। आरोपियों में रोहित पूर्व में चोरी के मामले में जेल जा चुका है। तीनों से चोरी हुए पर्स में 4800 रुपये नगदी बरामद हुई है। वारदात को एसएसपी अजय सिंह ने गंभीरता से लेते जल्द खुलासे की हिदायत दी थी।