चकराता में बादल फटने से तबाही

2 बच्चियों सहित 3 लोगों की मलबे में दबकर मौत, चार लोग घायल
26 मवेशियों की भी मलबे में दबकर मौत

विकासनगर। चकराता तहसील की ग्राम पंचायत जोगियों की बिजनाड छानी में बादल फटने से तीन आवासीय छानियां पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी। छानियों में रह रहे दो बच्चियों सहित तीन लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गयी। एक किशोर सहित चार लोग घायल हो गये। मौके पर एसडीएम, तहसीलदार एसडीआरएफ की टीम के साथ पहुंचे। एसडीआरएफ, राजस्व पुलिस, थाना चकराता पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू अभियान चलाकर मृतकों के शव मलबे से बाहर निकाले। मृतकों का घटना स्थल पर ही पंचनामा पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। जबकि घायलों की मरहम पट्टी कर मौके पर ही उपचार किया गया है। घटना में 26 मवेशियों की भी दबकर मौत हो गयी। गुरुवार सुबह करीब आठ बजे बिजनाड छानियों के पीछे अचानक बादल फट गया। बादल फटने से करीब सात- आठ फीट का जलजला मलबे के साथ छानियों के ऊपर से गुजरा। जिसमें तीन लोगों घूंटा, टपिया व फुंकियारु की छानियां पूरी तरह से मलबे में दबकर ध्वस्त हो गयी। जबकि कालिया की आधी छानी ध्वस्त हो गयी। तीनों छानियों के मलबे में दब जाने से छानियों में रह रहे मुन्नादास 35 पुत्र काडिय़ादास, साक्षी 13 पुत्री मुन्नादास व काजल 13 पुत्री शीशपाल सभी निवासी ग्राम जोगियो कोल्हा मलबे में बुरी तरह से दब गये। जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ, राजस्व पुलिस, थानाध्यक्ष चकराता अनूप नयाल वु पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों की सहायत से तीनों मृतकों के शव बाहर निकाले। जबकि चार लोग घायल हो गये। जिसमें मृतक की पत्नी बालोदेवी व मृतक का बेटा मुकुलदास, उषादेवी पत्नी विक्रम, बालोदेवी पत्नी शीशपाल सभी निवासि ग्राम जोगिया कुल्हा को चोटें आयी हैं। मलबे में पीडि़त परिवारों की 15 बकरियां, पांच बैल, पांच गाय व एक घोड़ा की भी मलबे में दबकर मौत हो गयी। तहसीलदार पूरण सिंह तोमर ने बताया कि मौके पर पहुंची चिकित्सकों की टीम ने घायलों का मौके पर मरहम पट्टी कर उपचार किया है। बताया कि घटना स्थल पर ही मृतकों का पंचनामा पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। घटना स्थल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व चकराता के विधायक प्रीतम सिंह ने पहुंचकर घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। मृतकों की आत्मा की शांति की कामना की। प्रीतम सिंह ने पीडि़त परिवारों को ढाढस बंधाते हुए उन्हे सांत्वना दी।


Exit mobile version