Site icon RNS INDIA NEWS

टप्पेबाजी में आंध्रप्रदेश की दो महिलाएं गिरफ्तार

ऋषिकेश। शत्रुघ्न घाट पर दो अज्ञात महिलाओं ने एक महिला यात्री का पर्स और नगदी चोरी कर ली। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात महिलाओं की पहचान के प्रयास तेज किए। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उनसे चोरी का मोबाइल और नगदी बरामद हुई। मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक यात्री प्रभा बासदेव निवासी गुरुग्राम, हरियाणा सोमवार को शत्रुघ्न घाट पर बैठी थी। बताया कि इसी बीच दो अज्ञात महिलाओं ने उनका पर्स चोरी कर लिया। पर्स में नगदी और मोबाइल था। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने महिलाओं की पहचान को गंगाघाट और आसपास के 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। जल पुलिस की मदद से हनुमान मंदिर घाट से दो महिलाओं को पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में उन्होंने प्रभा का पर्स चोरी करना कबूल किया। तलाशी में मोबाइल और 15 सौ रुपये की नगदी भी पुलिस को मिली। प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि आरोपियों की पहचान नागमणि पत्नी रमेश निवासी गांव बुदरपेट, जिला कुरनूल, आंध्रप्रदेश और जमलम्मा पत्नी वेंक्टेश निवासी गांव माधवरमा, जिला कुरनूल, आंध्रप्रदेश के रूप में हुई। पेशी के बाद आरोपी महिलाओं को न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में एसएसआई राजेश बिष्ट, एसआई राजेंद्र रावत, कांस्टेबल सुभाष ध्यानी, आशीष गुड़ियाल, कोमल सैनी आदि शामिल रहे।


Exit mobile version