चकबंदी के दो अधिकारियों का वेतन काटने के आदेश
रुड़की। सीडीओ प्रतीक जैन ने लक्सर तहसील दिवस में लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनीं। पिछले तहसील दिवस के प्रार्थनापत्र पर कार्रवाई न करने पर सीडीओ ने चकबंदी विभाग के दो अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए। शिविर में न आने पर शिक्षा विभाग के अधिकारी से स्पष्टीकरण भी तलब किया है। सीडीओ प्रतीक जैन ने पिछले तहसील दिवस के प्रार्थना पत्रों पर हुई कार्रवाई की समीक्षा की। चकबंदी विभाग द्वारा कार्रवाई न करने पर सीडीओ ने दो अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए। साथ ही शिविर से गैरहाजिर डीईओ का स्पष्टीकरण भी तलब किया। शिविर में दाबकी के प्रधान विरेंद्र सिंह तथा मोहम्मदपुर मथाना के निर्दोष पंवार ने पंचायत की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत की। कुड़ी भगवानपुर की जगबीरी, प्रह्लादपुर की सुमन, नेतवाला सैदाबाद की बाला ने जमीन की पैमाइश कराने की मांग रखी। रघुनाथपुर बालावाली और डुमनपुरी के लोगों ने राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत की। एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि तहसील दिवस में कुल 94 प्रार्थनापत्र आए हैं, जिनमें से 10 का मौके पर निस्तारण किया गया है।