चालक को नशीला पदार्थ पिला ई-रिक्शा लूटी

रुड़की।  रुड़की से सवारी भरकर ई-रिक्शा किराए पर तय करके कलियर ले गए एक युवक ने फ्रूटी में नशीला पदार्थ मिलाकर चालक को बेहोश कर दिया। बाद में ई-रिक्शा और कुछ नगदी लूट कर फरार हो गए। किसी को रहमतपुर के जंगल में चालक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। कलियर नई बस्ती निवासी जमीरा किराए पर ई-रिक्शा चलाता है। जब वह ई-रिक्शा लेकर घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। इसी बीच लकड़ी बीनने गई एक महिला को रहमतपुर के जंगल मे सड़क किनारे एक युवक बेहोशी की हालत में दिखाई दिया। महिला ने आसपास के लोगों को जानकारी दी। लोगों ने युवक की पहचान कलियर नई बस्ती जमीरा के रूप में की। सूचना जमीरा के परिजनों को दी। परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो जमीरा बेहोशी की हालत में पड़ा है। मौके पर ई-रिक्श नहीं था। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। होश में आने पर उसने बताया कि उसे रुड़की से एक युवक कलियर जाने की बात कहकर ई रिक्शा में बैठ गया। कलियर पहुंचने पर युवक ने फ्रूटी ली और उसे पिलाई। उसके बाद वह बेहोशी की हालत में हो गया। रहमतपुर के जंगल में ले जाकर युवक ई-रिक्शा और कुछ नगदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित युवक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। पीड़ित युवक से पूछताछ की जा रही हैं।