
रुड़की(आरएनएस)। शनिवार रात में 800 बैग सीमेंट से लदा ट्रक चोरी हो गया। पता चलते ही ट्रक मालिक ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने आनन फानन कार्रवाई करते हुए बालावाली चेक पोस्ट के पास से ट्रक बरामद कर लिया। साथ ही चोर को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर रही है। कनखल हरिद्वार निवासी अश्वनी चोपड़ा पुत्र मदनलाल ने अपना ट्रक लक्सर की फैक्ट्री से सीमेंट की ढुलाई के में लगा रखा है। शनिवार रात को उन्होंने ट्रक में 800 बैग सीमेंट लादा, और फैक्ट्री के गेट के बाहर खड़ा कर दिया। आधी रात के बाद वहां से ट्रक चोरी हो गया। सुबह करीब 5 बजे उन्हें ट्रक गायब मिला, तो उन्होंने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसएसआई लोकपाल परमार, दारोगा नरेन्द्र सिंह व कर्मवीर सिंह, एएसआई रंजीत नौटियाल, सिपाही रियाज अली, विनोद कुमार, हिमांशु चौधरी, अरविन्द चौहान केटीएम भाग दौड़ में जुड़ गई उन्होंने फैक्ट्री गेट इस दौरान उन्होंने 20 से अधिक जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज चेक की तो पता चला कि ट्रक लक्सर कस्बा होते हुए रईसी की तरफ गया है इस पर टीम ने पीछा करते हुए बाल वाली चेक पोस्ट के पास ट्रक को कब्जे में ले लिया साथ ही ट्रक चोरी करके ले जा रहे मोहम्मद रमजान शाह उर्फ नन्ना पुत्र यासीन निवासी वार्ड 18, नई बस्ती जसपुर, जनपद उधमसिंह नगर को भी गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपी नशे का आदि है। पहले वह ट्रकों पर हेल्पर का काम करता था। तभी वह ट्रक चलाना सीखा था। नशे की लत पूरा करने के लिए उसने चोरी की थी। बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

