सीमेंट के कट्टों से लदा ट्रक पलटा

चम्पावत। टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में सीमेंट के कट्टों से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है। हालांकि हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह टनकपुर से पिथौरागढ़ की ओर जा रहा ट्रक यूके 05 सीए 1670 सीमेंट के कट्टे लादकर ले जा रहा था। इस दौरान एनएच में सिन्याड़ी और सूखीढांग के पास बेकाबू होकर सड़क किनारे मलबे से टकरा गया और अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गया। ट्रक पलटने से उसमें लदे सीमेंट के कट्टे सड़क पर बिखर गए। चालक व एक अन्य साथी ने कूद मारकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि ट्रक ओवरस्पीड होगा जिस कारण बेकाबू होकर वह सड़क पर पलट गया। हालांकि हादसे में जनहानि नहीं हुई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version