29/10/2020
आज होगा अल्मोड़ा महोत्सव का आयोजन
आज यानी दिनांक 29 अक्टूबर 2020 को अल्मोड़ा में पहली बार “अल्मोड़ा महोत्सव 2020” का ऑनलाइन आयोजन किया जाएगा। अल्मोड़ा महोत्सव उत्तराखंड की संस्कृति और लोक संगीत को समर्पित है। इस कार्यक्रम का आयोजन अपरान्ह 1:00 बजे से सायं 6 बजे तक उदय शंकर नाट्य अकादमी अल्मोड़ा में किया जाएगा। कोरोना संक्रमण के कारण मुख्य समारोह का प्रसारण फेसबुक, यूट्यूब इत्यादि डिजिटल माध्यमों से किया जाएगा जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा इस ऐतिहासिक शहर के जश्न में सम्मिलित होने के लिए सभी को आमंत्रित किया गया है।