सीडीओ ने किया हवालबाग स्थित विकास केंद्रों का निरीक्षण
अल्मोड़ा। मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने अल्मोड़ा के हवालबाग स्थित विकास केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रोथ सेंटर, बेकरी यूनिट, एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट और ऐपण केंद्र का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ शाशनी ने सहकारिता व्यवसाय के विस्तार पर विशेष बल दिया। उन्होंने उच्च गुणवत्ता वाली पैकेजिंग और उत्पादों के ऑनलाइन मार्केटिंग पर जोर देते हुए, महिलाओं को हिमाचल प्रदेश के भुइरा जैम के शैक्षिक भ्रमण के लिए प्रेरित किया। यह कदम न केवल महिलाओं को नई तकनीकों से अवगत कराएगा बल्कि उनके उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में भी सहायक होगा। तत्पश्चात सीडीओ ने अल्मोड़ा आर्ट और क्राफ्ट सेंटर ‘अलंकृता’ का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ऐपण यूनिट की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह केंद्र स्थानीय कला और संस्कृति को जीवंत रखने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने पारंपरिक ऐपण, ऐपण साड़ी, ऐपण चौकियां, और करवा चौथ थालियों की विस्तृत जानकारी ली और कलाकारों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए। जिला परियोजना प्रबंधक ने मुख्य विकास अधिकारी को सहकारिता केंद्रों के समस्त विवरण से अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी हवालबाग, जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामोत्थान राजेश मठपाल, सहायक प्रबंधक संस्था एवं समावेशन ग्रामोत्थान संदीप सिंह, आजीविका समन्वयक हवालबाग भारत गैरोला तथा समस्त सहकारिता स्टाफ उपस्थित रहे।