सीडीओ ने ग्रामीणों से स्वरोजगार की गतिविधियां बढ़ाने को कहा

नई टिहरी(आरएनएस)। सीडीओ डा. अभिषेक त्रिपाठी ने रविवार को चम्बा की ग्राम पंचायत कोटीगाड़ तथा ग्राम पंचायत देवरी मल्ली का भ्रमण कर ग्रामीणों व स्वयं सहायता समूह के तैयार किये जा रहे उत्पादों को देखा। सीडीओ ने कहा की महिलायें अपने रुटीन के कामों के साथ स्वरोजगार के कामों को भी अंजाम दें और लखपति दीदी बनने का काम करें। रविवार को चंबा ब्लॉक के गांवों का भ्रमण करते हुए सीडीओ ने समृद्धी उत्साह स्वायत्त सहकारिता समूह के निर्मित किये जा रहे सेन्टरी पैड, आटा चक्की और मसाला चक्की द्वारा तैयार किये जा रहे धनिया और हल्दी पाउडर सहित अन्य मसालों को देखा। उत्पादित अचार को भी देखा। संबंधित अधिकारियों को सीडीओ ने निर्देशित कर कहा कि उत्पादों को बाजार दिलाकर अच्छा दाम दिलाएं। महिलाओं ने सीडीओ से जंगली जानवरों द्वारा फसलों को भारी नुकसान पहुंचाने की बात बताई। जिस पर रास्ता निकालने का भरोसा दिया गया। सीडीओ ने फलदार वृक्षों को लगाने, कम्पोस्ट खाद बनाने, बांस व रिंगाल के पौधों लगाकर घेर-बाढ़ का सुझाव दिया। सीडीओं ने कहा ग्रामीण मिलकर विभिन्न उत्पाद तैयार करें। इससे गांव में आय के स्रोत बढ़ेंगे। सीडीओ ने देवरी मल्ली में हरेला के तहत लगाये गये 15 हजार पौधों में नींबू, कीवी, बड़ी ईलायची आदि का निरीक्षण कर ग्रोथ पर संतोष व्यक्त कर ग्रामीणों से कहा कि इन पौधों के बरसात के बाद नियमित देखें और इनकी सिंचाई भी करें। इससे गांव को अच्छा लाभ मिलेगा।