सीडीओ ने देखी गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक यात्रा व्यवस्थाएं

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशों पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने गौरीकुंड से केदारनाथ तक किए जा रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों को यात्रा व्यवस्थाएं शीघ्र पूरा करने के लिए कहा। जिलाधिकारी मयूर दिक्षित ने मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार को केदारनाथ पैदल मार्ग में किए जा रहे कार्यों के मॉनिटरिंग एवं जायजा लेने के लिए कहा था जिसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कुंड गुप्तकाशी से गौरीकुंड तक सड़क मार्ग का निरीक्षण करते हुए अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग को निर्देश दिए है कि सुगम एवं सुव्यवस्थित यात्रा संचालित करने के लिए जिन स्थानों पर पैच एवं डामरीकरण के कार्य किए जाना है उन्हे शीघ्रता से पूरा किया जाए। लोनिवि डीडीएमए के ईई को निर्देश दिए कि केदारनाथ यात्रा मार्ग में जो भी मरम्मत कार्य किए जा रहे है उन कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण किया जाए। सुलभ इंटरनेशनल को केदारनाथ धाम में शौचालय का जो भी निर्माण कार्य किया जाना है उन कार्यों को जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने श्रमिको की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने, घोड़े खच्चरों को गरम पानी की व्यवस्था की जाए। जल संस्थान एवं उरेडा को अवशेष कार्य पूरा करने को कहा। केदारनाथ धाम में आवासीय व्यवस्था के लिए स्थानीय लोगो द्वारा लगाए जाने वाले टेंट को तहसील कर्मचारियों को डिमार्केशन करने निर्देश दिए। ताकि संबंधित व्यक्ति द्वारा टेंट लगाने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने जीएमवीएन को निर्देश दिए हैं कि उनके द्वारा जो भी टेंट कॉलोनी बनाई जा रही है उस पर शीघ्रता से कार्य पूर्ण किया जाए। डीडीएमए को निर्देश दिए है कि हेलीपैड में सुरक्षा को देखते हुए बैरिकेडिंग का कार्य किया किया जाए। उन्होंने विद्युत विभाग को यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में विद्युत व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए। साथ ही जहां स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है वहां जल्द स्ट्रील लाइट लगाने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य, पेयजल, सुलभ आदि की व्यवस्थाएं भी देखी। इस दौरान उनके साथ यात्रा से जुड़े अफसर मौजूद थे।