केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने ‘दोस्त फॉर लाइफ’ एप लॉन्च किया

देहरादून। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बच्चों को कोरोना के तनाव से बचाने के लिए ‘दोस्त फॉर लाइफ’ एप लॉन्च किया है। इस एप से बच्चों का मानसिक तनाव दूर किया जाएगा और उनके अभिभावकों की शंकाओं का भी समाधान होगा। इसके अलावा एप के जरिये विशेषज्ञ बच्चों की करियर काउंसिलिंग भी करेंगे। सीबीएसई ने नौवीं से 12वीं तक के छात्रों की काउंसिलिंग के लिए यह एप लांच किया है। इस एप के माध्यम से छात्र जहां अपनी परीक्षा और कॅरिअर से जुड़े तनाव को दूर कर सकेंगे वहीं काउंसिलिंग सेशन में अपनी अन्य समस्याओं का भी समाधान कर सकेंगे। 12वीं के छात्रों को कॅरिअर की राह दिखाने का काम भी यह एप करेगा। कॅरिअर काउंसिलिंग एक्सपर्ट छात्रों को उनकी रुचि और क्षमताओं के अनुरूप सही रास्ता दिखायेंगे। सेशन में छात्रों की मेंटल हेल्थ को लेकर चर्चा होगी। ऐसे करें लॉग इन ‘दोस्त फॉर लाइफ’ एप प्ले स्टोर सहित अन्य प्लेटफार्म से डाउनलोड किया जा सकेगा। इसके बाद लॉग इन का ऑप्शन मिलेगा। एप पहली बार डाउनलोड करने पर रजिस्टर करना होगा। नौवीं से 12वीं तक के स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर लॉग इन कर सकेंगे।


Exit mobile version